इंदौर
 इंदौर में कोविड वैक्सीन का आजसे  ड्राय रन होगा। इसमें वैक्सीन लगाने की मॉक ड्रिल होगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एमजीएम मेडिकल कॉलेज, हुकुमचंद पॉली क्लिनिक व राजश्री अपोलो हॉस्पिटल को ड्राय रन के लिए चुना गया है। 8 जनवरी को सुबह 9 से 11 बजे ड्राय रन की गतिविधि को अंजाम दिया जाएगा। इन तीनो अस्पतालों में प्रत्येक स्थानों पर 25 से 30 स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीन लगवाने वाले हितग्राही के रूप में अस्पतालों में पहुंचेंगे। ड्राय रन की प्रक्रिया को दो से तीन घंटे में अंजाम दिया जाएगा।

तीन अस्पतालों में ड्राय रन के लिए तीन कक्ष बनाए जाएंगे। इसे अलावा अस्पताल में वैक्सीन लगाने वाले पांच लोगों की टीम भी बनाई जाएगी। इसमें एक वैक्सीनेटर, एक सुरक्षाकर्मी, एक दस्तावेज प्रमाणिकरण करने वाला कर्मचारी और दो लोग सपोर्टिंग स्टाफ के रूप में तैनात होंगे। जानकारों के मुताबिक एक अस्पताल में एक वैक्सीनेटर टीम को एक दिन में 100 से ज्यादा वैक्सीन लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि संख्या ज्यादा होगी तो वैक्सीनेटर की संख्या की बढ़ेगी। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित के मुताबिक एमवायएच की नई ओपीडी के तीन कक्ष में ही ड्राय रन किया जाएगा।

Source : Agency